Happy Holi Shayari, Aaja Gori Holi Mana Le
डीजे वाले बाबू की होली
Advertisement
तेरे अंग अंग में रंग लगा दें,
आजा गोरी होली मना ले,
फिर होली जल्दी न आएगी,
बाद में फिर तू पछताएगी।
नाईट शूट तू पहन के आजा,
घर वालों को बोल के आजा,
इस होली पे करले मस्ती,
होली खेल रही है बस्ती।
Advertisement
लाल हरे सब रंग रखें हैं,
जो भी चाहिए ले ले तू,
मेरे पास स्टाक पड़ा है,
इसकी फिकर न करियो तू।
तू भीगी भीगी फिर रही है,
तुझको फैन लगा के सुखा दें,
तेरे अंग अंग में रंग लगा दें,
आजा गोरी होली मना ले।